तीर्थराज पुष्कर में भव्य कॉरिडोर निर्माण की कवायद हुई तेज

* करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र एवं जगत पिता ब्रह्मा जी नगरी पुष्कर में जल्द ही उज्जैन व वाराणसी की तर्ज पर भव्य कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा। राज्य सरकार की हरी झंडी मिलने के साथ ही जिला स्तर पर इसकी डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है। कॉरिडोर प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी महाराष्ट्र की फर्म को सौंपी गई है। इसके लिए फर्म ने अपना आर्किटेक्ट पुष्कर भेजा है।
जिसमें एडीए, नगर नियोजक व तकनीकि अधिकारियों की टीम के साथ आर्किटेक्ट ने पुष्कर सरोवर, ब्रह्मा मंदिर, सावित्री माता मंदिर मार्ग का सर्वे किया है। कॉरिडोर निर्माण के साथ-साथ सरोवर के घाटों व कॉरिडोर के प्रस्तावित रूट पर आने वाले प्रमुख मंदिरों का सौंदर्यकरण भी किया जाएगा। कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत पुष्कर में मल्टी स्टोरी वाहन पार्किंग व बड़ा पार्क भी विकसित किया जाएगा। इसके लिए पालिका स्वामित्व की जमीन चिंहित की है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पुष्कर के कॉरिडोर को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किया है।

जल्द ही उज्जैन जाएगी एडीए की टीम•••••••••
तीर्थ नगरी पुष्कर में सर्वे के बाद एडीए के इंंजीनियरों की टीम महाराष्ट्र के आर्किटेक्ट को साथ लेकर महाकाल कॉरिडोर का जायजा लेने के लिए उज्जैन जाएगी। इसके बाद पुष्कर कॉरिडोर की डिजाइन तैयार की जाएगी। साथ ही एडीए द्वारा डीपीआर बना कर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को प्रेषित किया जायेगा