टाटा पावर प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 28 अगस्त 2024

टाटा पावर प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 28 अगस्त 2024

टाटा पावर प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 28 अगस्त 2024

टाटा पावर, अजमेर की एनफोर्समेंट एवम विजिलेंस विभाग की विद्युत चोरी के खिलाफ़ लगातार ख़ास मुहीम

टाटा पावर के बिजली चोरी रोकथाम विभाग द्वारा आज दिनांक 28 अगस्त को चलाए गए मास रेड विद्युत चोरी रोकथाम अभियान के अंतर्गत छापेमारी की कार्रवाई की गई, टाटा पावर की टीम ने बिज़ली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए  पंचशील एवं क्रिश्चियन गंज क्षेत्र मे 34.5 किलोवॉट की बिज़ली चोरी पकडी गई, जिसमें उपभोक्ता द्वारा मीटर में कट लगाकर अवैध रूप से बिज़ली चोरी की जा रही थी I गौरतलब हैं कि दोनों ही केस में एक ही तरीके से मीटर में कट लगाकर बिज़ली चोरी की कार्यवाही की जा रही थी I

टाटा पावर की विजिलेंस टीम ने दोनों केस में  नियमानुसार कार्यवाई करते हुए 34.5 किलोवॉट बिजली चोरी के खिलाफ 5 लाख 95 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है |

टीपीएडीएल विजिलेंस टीम के द्वारा चोरी मे इस्तेमाल किए जा रहे अवैध तार जप्त कर लिए गए हैं, गौरतलब हैं की चोरी की बिजली से कई प्रकार के उपकरण चलाएं जा रहे थे, साथ ही सभी एनफोर्समेंट कार्रवाई विभागीय नियमानुसार एवम कानून सम्मत तरीके से की जाती है l

टीपीएडीएल अजमेर प्रबंधन सभी अजमेर शहर वासियों से अपील करता है कि अपने क्षेत्र में कहीं भी विद्युत की चोरी की कोई भी सूचना आप प्रदान करना चाहें तो हमारे एनफोर्समेंट एवम् विजिलेंस विभाग के नंबर 7412006789 पर कॉल करके या मैसेज के माध्यम से प्रदान की जा सकती हैं, आपकी सूचना पूर्णरूप से गोपनीय रखी जाएगी साथ ही नियम अनुसार उचित पुरुस्कार भी प्रदान किया जाएगा I 

इस दौरान टाटा पावर के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि टाटा पावर बिज़ली चोरी रोकथाम विभाग के पास लगातार बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ़ सूचना प्राप्त हो रही है और इन इनपुट्स के आधार पर बिजली चोरी वाले इलाकों में चोरी पकड़ने के लिए इस प्रकार की मास रेड की मुहिम आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई टीपीएडीएल के एनफोर्समेंट एवम् विजिलेंस विभाग विद्युत् चोरी निरोधक पुलिस और अजमेर शहर पुलिस के सहयोग से लगातार जारी रहेंगी, धन्यवाद । 

सादर आभार I

लक्ष्मी कांत शर्मा 

जन सम्पर्क अधिकारी 

टाटा पावर अजमेर I