जटिया समाज अजमेर ने समाज के बच्चो के सुरक्षित घर आने पर प्रषासन का धन्यवाद दिया

जटिया समाज अजमेर ने समाज के बच्चो के सुरक्षित घर आने पर प्रषासन का धन्यवाद दिया
जटिया समाज अजमेर ने समाज के बच्चो के सुरक्षित घर आने पर प्रषासन का धन्यवाद दिया
- जटिया समाज सुखाड़िया नगर अजमेर से 13 श्रृद्धालु केदारनाथ यात्रा से सुरक्षित लौटने पर जटिया समाज के अध्यक्ष हरचन्द जटिया व पूर्व पार्षद चन्दषेखर बालोटिया द्वारा उनका माला पहनाकर व प्रषासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष हरचन्द जटिया ने बताया कि कुछ दिन पहले जटिया समाज अजमेर के 13 श्रृद्धालु भरत उदानिया, राहुल, शेखर, सौरभ, दीपक, विक्की, धीरज, जतिन, अनुराग, प्रकाष व ऋतिक व अन्य केदारनाथ यात्रा पर गये लेकिन वहॉं परिस्तिथियाँ विकट हो गई, पहाड़ी क्षेत्र में भूकम्प के झटकों के साथ चटटाने गिर गयी व तेज बारिश होने से रास्ते कट गये व कई लोग लापता हो गये लेकिन वहाँ के लोकल स्पोर्ट व तुरन्त रेस्क्यो ऑपरेशन की बदौलत अजमेर जटिया समाज के सभी 13 जनो को सुरक्षित अपने घर पहुंचाया गया जिसके लिए जटिया समाज ने सभी समाज के बच्चो को माला पहनाकर व केदारनाथ रेस्क्यो व्यवस्था को धन्यवाद दिया जिनकी बदौलत हमारे बच्चे सुरक्षित घर पहुंच गए।
भवदीय
(चन्द्रषेखर बालोटिया)
पूर्व पार्षद
मो. 9928636134