आखिर कितनी होती है हमारे मोबाइल की लाइफ

आखिर कितनी होती है हमारे मोबाइल की लाइफ

क्या आप जानते हैं कि आपका नया फोन कितने समय तक चलेगा, उसकी लाइफ कितनी होगी और आप नया फोन खरीदने के बारे में दोबारा कब सोचना शुरू करेंगे? कुछ सवाल हैं जो समय-समय पर लोगों के मन में उठते रहते हैं।

दरअसल, कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि एक फोन औसतन 2.5 साल तक अच्छा काम कर सकता है। हालाँकि, फोन की लाइफ ब्रांड्स के आधार पर भी तय होती है। उदाहरण के लिए, iPhone की लाइफ आमतौर पर 4 से 10 साल तक पहुंच सकती है। लेकिन हमें कैसे पता चलेगा कि हमारे फोन की लाइफ खत्म हो गई है या नहीं? आइये जानते हैं.

जैसे-जैसे फोन पुराना होता जाता है यह समस्या उसमें होने लगती है

कुछ समय बाद फोन की बैटरी लाइफ खत्म होने लगती है और फोन के अन्य पार्ट्स भी खत्म होने लगते हैं। ऐसे में आपको पता चल जाता है कि फोन में कोई दिक्कत है. स्मार्टफोन का ठीक से काम करना बहुत जरूरी है। अगर आप अपने स्मार्टफोन को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट नहीं कर पा रहे हैं तो नया फोन लेना सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।

फ़ोन की बैटरी ख़राब होने लगती है

जैसे-जैसे फोन की बैटरी पुरानी होती जाती है, वैसे-वैसे वह खराब भी होती जाती है। फोन के चलते-चलते अचानक बंद हो जाने की समस्या होती है। ऐसे में फोन को बदल लेना चाहिए।

अगर नेटवर्क ठीक से काम नहीं करेगा तो दिक्कत होगी.

अगर फोन में नेटवर्क आ रहा है लेकिन ठीक से बात नहीं हो पा रही है तो फोन बदल लेना चाहिए।

भंडारण की समस्या भी बढ़ जाती है

जब भी कोई फोटो क्लिक की जाती है या वीडियो बनाया जाता है तो कम स्टोरेज का नोटिफिकेशन मिलता है। अगर स्टोरेज की समस्या बढ़ जाए तो भी फोन बदल लेना चाहिए।