अमेरिका से पधारे अमोलक खानचंदानी ने बच्चों को किया सम्मानित
अमेरिका से पधारे अमोलक खानचंदानी ने बच्चों को किया सम्मानित
अजमेर प्रगति नगर कोटडा स्थित श्री अमरापुर सेवा घर में पिछले 3 महीने से चल रहे निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र कंप्यूटर कोर्स के पूर्ण होने पर, आज छात्र छात्राओं को अमेरिका से आए श्री अमोलक खानचंदानी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ अमोलक खानचंदानी, उनकी पत्नी गीता खानचंदानी और परिवार के सदस्य पूनम खानचंदानी सनी खानचंदानी ने भगवान झूलेलाल, स्वामी ह्ररदाराम साहिब और स्वर्गीय ताराचंद हुन्दलदास खानचंदानी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर 3 महीने में सफलतम कंप्यूटर कोर्स करने पर 15 छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, जिनमें हर्षिता गोरानी, चंद्रा केसवानी, सुनील सोनी, भगवती सैनी, निकिता छतलानी, हर्ष छतलानी, सम्राट सावलानी, सीमा जनवाणी, अशोक कुमार, गरिमा, हिमांशी, त्रिलोक चंदानी, पलक, नेहा बैरवा, नमन सारस्वत, लक्षिता छतलानी सहित आदि छात्र छात्राओं को अमोलक खानचंदानी द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अमोलक खानचंदानी ने कहा कि, मैं उपस्थित सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, और उन्हें जीवन में उनका लक्ष्य प्राप्त हो इसकी परमात्मा से प्रार्थना करता हूं। साथ ही इस अवसर पर श्री अमरापुर सेवा घर ताराचंद हुँदलदास खानचंदानी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कँवल प्रकाश किशनानी ने, उपस्थित बच्चों से कंप्यूटर कोर्स सीखने के बाद उनके अनुभव के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर कार्यक्रम में अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी, महासचिव हरी चंदनानी, उपाध्यक्ष दिनेश मूरजानी, कोषाध्यक्ष सुनील खानचंदानी, सचिव जी,डी वरदानी, सचिव शंकर बदलानी, सचिव रमेश मेघानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, रमेश टिलवानी सहित कई लोग मौजूद रहे।