अजमेर पटाखा व्यापारियों ने कलेक्टर से करी मुलाकात

अजमेर पटाखा व्यापारियों ने कलेक्टर से करी मुलाकात

अजमेर पटाखा व्यापारियों ने कलेक्टर से करी मुलाकात

अजमेर जिला प्रशासन द्वारा गली-मोहल्लों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में पटाखा बिक्री पर लगाई गई रोक ने पटाखा व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। जिसको लेकर पटाखा कारोबारियों ने नगर निगम डिप्टी मेयर नीरज जैन के नेतृत्व में, आज कलेक्ट्रेट पर विरोध करते हुए जिला कलेक्टर अंशदीप से मुलाकात करी। इस दौरान उपमाहपौर ने कहा कि, शहर में एक ही जगह पटाखों की दुकान लगने से सभी व्यापारियों को नुकसान होगा और खतरे की संभावना ज्यादा है। साथ ही  सभी व्यापारियों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि उन्हें जल्दी से रियायत दी जाए, जिससे कि सभी दुकानदार दुकाने लगा सके। इस मौके पर व्यापारियों और उप महापौर ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि जहां भी 10 फीट रोड है, और वहां एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन नहीं जा सकती उस जगह को छोड़कर बाकी दुकानदारों को रिहाई दी जाए। जिससे की दुकानदारों को और आम जनता को फायदा हो।

1 अजमेर पटाखा व्यापारियों ने कलेक्टर से करी मुलाकात
2 एक ही जगह पर दुकान लगाने को लेकर विरोध
3 जल्द रियायत देने की करी मांग
4 जिला कलेक्टर से जल्द निर्णय लेने का किया आग्रह