पिकअप से 1.93 लाख रुपए चुराने वाले गिरफ्तार

अजमेर के गंज थाना पुलिस ने एक दूध कारोबारी की पिकअप से एक लाख 93 हजार रुपये नकद चोरी के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पीड़िता की पिकअप का टायर पंचर कर दिया और बाद में टूल बॉक्स से लाखों रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से मामले में अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है। जिससे कई घटनाओं के खुलने की संभावना है। दरगाह के पुलिस उपाधीक्षक गौरी शंकर ने सोमवार को गंज थाने में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गंज थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए पिकअप से लाखों रुपये की नकदी चोरी करने वाले गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें मराना (58) पुत्र गंगा अच्छा, गोविंदा मारनन (32) पुत्र मारनन नायडू, सिंधल नायडू (35) पुत्र जगदीश नायडू, वेंकटेश नायडू (35) पुत्र मारानन नायडू और मरमुटु नचामुतु (60) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी द्वारा घटना के बाद बस स्टैंड के पीछे रेलवे परिसर में रुपये बांटे जा रहे थे. आरोपियों के पास से करीब 1 लाख 65 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। गंज थाना पुलिस आरोपियों से आपराधिक रिकॉर्ड समेत अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है। जिससे कई घटनाओं के खुलने की संभावना है।

पिकअप से 1.93 लाख रुपए चुराने वाले गिरफ्तार