Prime Time Bulletin 17 march 2024 | प्राइम टाइम बुलेटिन | AJMER NEWS II TOP NEWS I HINDI NEWS

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शनिवार से फिजियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया में फिजियोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कॉन्फ्रेंस का आज समापन किया गया  इस कांफ्रेंस में देश भर के चिकित्सा विशेषज्ञ 300 से अधिक चिकित्सकों ने 200 से अधिक रिसर्च पत्र पेश किया साथ ही हाइब्रिड गेहूं के अधिक इस्तेमाल से शरीर पर हो रहे दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया.

 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया आज परीक्षा के तहत अच्छी विषय हिंदी के परीक्षा अजमेर एवं जयपुर मुख्यालय पर  आयोजित की गई आज इस परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केदो का अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह शेखावत एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया परीक्षा प्रातः 9:30 बजे से 12:00 तक और दूसरे चरण की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5:00 तक आयोजित की गई

 शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है ऐसा एक मामला वार्ड नंबर 43 का सामने आया जिसमें घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर द्वारा पेचकर से ताला तोड़कर चुरा लिया गया  मोटरसाइकिल चोरी की है सारी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिए

 शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात से अब आमजन को सजक रहना बहुत जरूरी हो गया है अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने आए परिजन का पर्स और पास में ही भारती दूसरे अन्य मरीज के मोबाइल चुराता हुआ एक शख्स सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया परिजनों ने बताया कि पर्स में ₹8000 थे इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दिए

शहर में जगह फाग महोत्सव की धूम नजर आ रही है अजमेर के 5 सागर रोड स्थित मंदिर में मातृशक्ति चामुंडा मंडल द्वारा बड़े ही धूमधाम से फाग उत्सव मनाया गया उपस्थित महिलाओं द्वारा भगवान के समक्ष नृत्य प्रस्तुत किए गए.

 अजमेर पुलिस लाइन चौराहे पर भव्य स्तर पर भगवान श्याम के भजनों और फाग महोत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्षेत्र और संस्था से जुड़े लोगों द्वारा भगवान शाम के भजनों पर आनंद उठाया गया कार्यक्रम में  कलाकारों द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसको सुनकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए

 ला बेला और नवयुवक मंडल होली संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन पुष्कर में किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन 19 मार्च से प्रतिदिन शाम को वाराह घाट चौक पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे आज इसी को लेकर पुष्कर में केसरिया ध्वजारोहण के साथ सतरंगी होली महोत्सव का आगाज हुआ.

 मीडिया क्लब अजमेर की ओर से आज रामनगर स्थित बॉक्स स्टेडियम में इंटरमीडिएट बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 के मुकाबले खेले गए प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थाओं में काम करने वाले सक्रिय मीडिया कर्मियों की चार टीमों ने भाग लिया जिसमें टीम रेड टीम ब्लू टीम ग्रीन और टीम येलो शामिल हुई प्रतियोगिता में लीग आधार पर चारों टीमों ने अपने तीन-तीन मुकाबले खेले और पॉइंट्स के आधार पर टीम रेड और टीम ग्रीन के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में टीम ग्रीन ने टीम ब्लू को हराकर किताब अपने नाम किया।

 नया बाजार स्तिथ आशाए चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी बच्चों का आज डेंटल चेक अप  शर्मा डेंटल क्लीनिक की ओर से डॉ शिखा शर्मा द्वारा किया गया संस्था द्वारा लगभग 100 बच्चो को रोजाना शाम को पढाई , मैडिटेशन और योगा का अभ्यास कराया जाता आज इस मौके पर डॉक्टर शिखा शर्मा द्वारा निशुल्क डेंटल केयर डायरी सभी बच्चों को बना कर दी गई

 !! होली महोत्सव के अवसर पर कुंदन नगर स्थित सामुदायिक भवन में सीनियर सिटिजन सोसायटी ग्रुप 5 के सदस्यों ने जमकर होली खेली ! इस अवसर पर राजस्थानी लोकगीतों पर वरिष्ठ कलाकार अशोक शर्मा की अगुवाई में किए गए पारंपरिक नृत्य पर सीनियर सिटीजंस ने जमकर धमाल मचाई !समारोह में भारी संख्या में पुरुष एवं महिला वरिष्ठ नागरिकों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए फूलों की होली खेली।

 अजमेर शहर का सुर संगम संगीत समूह के तत्वाधान में होली थीम पर आधारित गानों का सफलतापूर्वक  आयोजन किया गया इस अवसर पर कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गई होली थीम पर आधारित गीतों ने समां बांध दिया जिससे उपस्थित लोग झूमने लगे.