.png) 
                            
                        डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर बने 16वें वित्त आयोग के नए अंशकालिक सदस्य, अजय नारायण झा की ली जगह
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर को 16वें वित्त आयोग का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा के व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने के बाद की गई है।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए बताया कि रबी शंकर, आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत होने तक या 31 अक्टूबर 2025 तक, जो भी पहले हो, अपने पद पर बने रहेंगे।
16वें वित्त आयोग का गठन 31 दिसंबर 2023 को किया गया था, जिसकी अध्यक्षता नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया कर रहे हैं। इस आयोग में चार सदस्य हैं, जिनमें से दो पूर्णकालिक—एनी जॉर्ज मैथ्यू और मनोज पांडा, जबकि एसबीआई समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष और अब टी. रबी शंकर अंशकालिक सदस्य हैं।
आयोग का मुख्य कार्य केंद्र और राज्यों के बीच राजस्व विभाजन, कर हस्तांतरण, और राजस्व वृद्धि उपायों की सिफारिश करना है। इसके साथ ही यह आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गठित निधियों की समीक्षा कर आपदा प्रबंधन पहलों के वित्तपोषण के लिए सुझाव भी देगा।
इस पैनल को 31 अक्टूबर 2025 तक अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपनी है, जो 1 अप्रैल 2026 से अगले पांच वर्षों के लिए प्रभावी होगी।