 
                            
                        लोको रेल कारखाना में भगवान श्री परशुरामजी का प्राकट्योत्सव मनाया गया
,मंगलवार को लोको रेल कारखाना अजमेर के प्रांगण में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुरामजी का प्राकट्योत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय ने परशुरामजी की प्रतिमा को पुष्पहार पहनाकर दीप प्रज्ज्वलित किया तथा आम जन को लस्सी प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में स्वस्तिवाचन, पूजन आदि करके पहलगांव हमले में मारे गए बेगुनाह भाइयों की आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने के लिए भगवान परशुरामजी से प्रार्थना कर शांति पाठ किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्य याँत्रिक इंजीनियर लोको, युपीआर एमएस के जोनल अध्यक्ष इस आई जेकब, एन. डब्लू. आर. ई. यू. के सचिव जगदीश कुमार, प्रदीप सिंह, प्रह्लाद धाकड़, प्रवीण नाम्बियार, संजय शर्मा देवांशु, सुरेन्द्र शर्मा, राजकिशोर शर्मा, हिमांशु शुक्ला, अनिल शर्मा, अश्वनी शर्मा, ज्ञान प्रकाश मिश्रा सहित समस्त विप्र समाज के रेल साथी के साथ साथ सभी धर्म, सम्प्रदाय और जाति के सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।