शाहरुख-सलमान से होती थी तुलना, एक हादसे ने बदल दी ज़िंदगी — चंद्रचूड़ सिंह की कहानी
90 के दशक में बॉलीवुड में कई सितारे चमके, लेकिन कुछ ही अपनी चमक बरकरार रख पाए। उन्हीं में से एक नाम था चंद्रचूड़ सिंह — जिनकी तुलना उस दौर में शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स से की जाती थी।
धमाकेदार शुरुआत
1996 में चंद्रचूड़ सिंह ने जॉय ऑगस्टाइन की फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इससे पहले उन्होंने 1990 में फिल्म ‘आवारगी’ में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था।
उनकी दूसरी फिल्म ‘माचिस’ (गुलज़ार निर्देशित) ने उन्हें रातोंरात मशहूर कर दिया। इस फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई और चंद्रचूड़ को एक सशक्त अभिनेता के रूप में पहचान मिली।
सफलता की राह
इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया —
‘दाग: द फायर’
‘क्या कहना’ (प्रीति जिंटा के साथ)
‘जोश’ (शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के साथ)
‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ (तब्बू के साथ)
एक हादसे ने बदली ज़िंदगी
जब उनका करियर बुलंदियों पर था, तभी गोवा में जेट स्कीइंग के दौरान एक गंभीर एक्सीडेंट ने सब बदल दिया। चोटों से उबरने में समय लगा और धीरे-धीरे चंद्रचूड़ फिल्मों से दूर होते चले गए।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था —
“मैं अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन सिर्फ उन फिल्मों में कर पाया जो मुझे मिलीं। मैं अपने किए हुए काम से संतुष्ट हूं और खुद को कभी कम नहीं आंकना चाहता।”
शानदार वापसी
लंबे अंतराल के बाद 2020 में उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ वेब सीरीज़ ‘आर्या’ में दमदार वापसी की। इसके बाद 2022 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘कठपुतली’ में नजर आए।
आज भी चंद्रचूड़ सिंह अपने शांत लेकिन प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं।