News Image

अमेरिका से बढ़ते तनाव के बीच मादुरो का दावा — वेनेजुएला में 5,000 रूसी एयर-डिफेंस मिसाइलें तैनात

वाशिंगटन और काराकास के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने दावा किया है कि देश के अलग-अलग संवेदनशील हवाई सुरक्षा स्थानों पर रूस निर्मित 5,000 से अधिक एयर-डिफेंस मिसाइलें तैनात कर दी गई हैं। मादुरो के इस बयान के अगले ही समय में अमेरिका ने कैरिबियन क्षेत्र में अपने लगभग 4,500 मैरीन तथा नाविक तैनात कर रखे हैं — एक ऐसा कदम जिसे अमेरिका ने ड्रग तस्करी और क्षेत्रीय सुरक्षा के तर्क से सही ठहराया है।

मादुरो ने इन मिसाइलों को विशेष रूप से छोटे हवाई लक्ष्यों — जैसे ड्रोन, हेलिकॉप्टर और छोटे विमान — के मुकाबले सक्षम बताया और कहा कि ये सिस्टम हल्के हैं और हथियारबंद सैनिक इन्हें साथ ले जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वेनेजुएला का उद्देश्य किसी भी बाहरी मिलिट्री दख़लअंदाज़ी का मुकाबला करना है और देश एकजुट है।

दोनों देशों के बीच तनाव उस वक्त तेज हुआ जब अमेरिकी नेतृत्व ने वेनेजुएला में सैन्य विकल्पों पर विचार करने का संकेत दिया। अमेरिकी प्रशासन ने राष्ट्रपति मादुरो और उनकी सरकार के लिए दबाव बढ़ाने का इरादा जताया है — आधिकारिक तौर पर ड्रग तस्करी और क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर चिंताएं जताई जा रही हैं — परन्तु अब तक मादुरो को सीधे निशाना बनाने का कोई सार्वजनिक निर्णय नहीं लिया गया है।

मादुरो ने प्रतिकार के तौर पर अतिरिक्त सैनिक तैनात कर दिए हैं और सरकारी रिपोर्टों के अनुसार लाखों स्वयंसेवक मिलिशिया को भी सक्रिय कर दिया गया है; मादुरो ने कहा कि उनकी मिलिशिया में 80 लाख से अधिक सदस्य हैं, हालांकि सुरक्षा विशेषज्ञ इस संख्या और उनके प्रशिक्षण स्तर पर सवाल उठा रहे हैं।

रूसी निर्मित 'इग्ला-एस' जैसे पोर्टेबल एयर-डिफेंस सिस्टम की आधिकारिक क्षमताओं के अनुसार ये छह किलोमीटर तक की दूरी और लगभग 3.5 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर लक्ष्यों को निशाना बना सकते हैं। मादुरो द्वारा बताई गई मिसाइलों की कुल संख्या की स्वतंत्र रूप से पूरक पुष्टि अभी उपलब्ध नहीं है, पर रिपोर्टों में बताया गया है कि वेनेजुएला के हथियार भंडार में ऐसे सिस्टम शामिल हैं