पाक-अफगान सीमा पर फिर हिंसक झड़पें: 12 नागरिकों की मौत, 100 से अधिक घायल
कंधार/इस्लामाबाद:
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर एक बार फिर हिंसक झड़पें भड़क उठी हैं। ताज़ा हमले में पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक इलाके में की गई कार्रवाई में 12 अफगान नागरिकों की मौत और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने भारी हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें कई आवासीय इलाके भी निशाने पर आए। वहीं, पाकिस्तान का कहना है कि उसने अफगान तालिबान के कई हमलों को नाकाम किया और झड़पों के दौरान 40 से अधिक अफगान लड़ाकों को मार गिराया।
अफगानिस्तान का दावा – कई पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा
अफगान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तानी बलों ने जानबूझकर नागरिक इलाकों को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में अफगान बलों ने कई पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया और वहां तैनात सैनिकों के टैंक व हथियार भी अपने कब्जे में ले लिए।
मुजाहिद ने कहा, “हमारे इलाके पर हमला हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है। अफगान बलों ने इसका उचित जवाब दिया है।”
रणनीतिक दृष्टि से अहम इलाका
स्पिन बोल्डक इलाका अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्ग है। इस क्षेत्र में पहले भी कई बार झड़पें हो चुकी हैं। मंगलवार रात भी दोनों देशों के सैनिकों के बीच कुर्रम इलाके में मुठभेड़ हुई थी।
पाकिस्तान की चेतावनी – हालात और बिगड़ सकते हैं
पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर कहा कि सीमा पर स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है। सेना के अनुसार, “फितना अल-ख्वारिज” और अफगान तालिबान के ठिकानों पर और अधिक जमावड़ा बढ़ने की सूचना मिल रही है।
‘फितना अल-ख्वारिज’ शब्द पाकिस्तान उन आतंकवादी गुटों के लिए इस्तेमाल करता है जो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े हैं। सेना ने यह भी बताया कि अफगान बलों ने पाक-अफगान मैत्री द्वार को नष्ट कर दिया है, जिससे सीमा पार आवागमन प्रभावित हुआ है।