News Image

आज की टॉप 10 बड़ी खबरें

🗳️ 1. तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव मैदान में

जनशक्ति जनता दल ने अपनी पहली लिस्ट जारी की, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से उम्मीदवार होंगे।

🏛️ 2. बिहार चुनाव में NDA की माथापच्ची जारी

मोकामा से अनंत सिंह को JDU सिंबल मिला, लेकिन BJP-JDU सीट बंटवारे पर अभी भी सहमति नहीं।

🧾 3. आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त BJP में शामिल

सुजीत कुमार ने VRS लेकर बीजेपी जॉइन की, बिहार चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज।

🇮🇱 4. इजरायल संसद में ट्रंप का ऐतिहासिक संबोधन

ट्रंप बोले – “हमने 8 महीनों में 8 युद्ध सुलझाए, अब नया मिडिल ईस्ट उभर रहा है।”

🕊️ 5. गाजा शांति समझौते के बाद बंधकों की रिहाई

पहली खेप में 7 इजरायली बंधक लौटे, नेतन्याहू ने ट्रंप को शुक्रिया कहा।

🤝 6. तेजस्वी यादव की राहुल गांधी व खड़गे से मुलाकात संभव

दिल्ली से पटना रवाना होने से पहले बिहार चुनाव पर चर्चा की संभावना।

🏅 7. ट्रंप को मिला इजरायल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप को ‘गोल्डन पीस डव’ से नवाजा।

🔥 8. मुंबई के कुर्ला में भीषण आग

कई दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

⚖️ 9. IRCTC घोटाला: लालू, राबड़ी और तेजस्वी कोर्ट में पेश

तेजस्वी बोले – “ये सब राजनीतिक षड्यंत्र है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।”

🌏 10. मेडागास्कर में तख्तापलट जैसे हालात

राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना का अता-पता नहीं, सेना ने राजधानी की घेराबंदी की।