News Image

चीन पर नए अमेरिकी टैरिफ का असर: भारतीय बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी फिसले

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 नवंबर से चीनी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। इसके असर से सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई और दो दिनों से जारी तेजी थम गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 173.77 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 82,327.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 457.68 अंक या 0.55 प्रतिशत तक फिसलकर 82,043.14 अंक तक आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 58 अंक या 0.23 प्रतिशत घटकर 25,227.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट, 19 में तेजी और एक में कोई बदलाव नहीं देखा गया।

सेंसेक्स में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल रहे।
वहीं, लाभ में रहने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक प्रमुख रहे।

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ नीति से अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक माहौल में अनिश्चितता बढ़ी है, जिसका असर उभरते बाजारों, विशेष रूप से भारत पर भी देखने को मिल रहा है।