News Image

शाह बोले – “हमारी सरकार जो कहती है, वही करती है”; मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना

जयपुर, 13 अक्टूबर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जयपुर एक्सिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान सरकार की औद्योगिक और निवेश उपलब्धियों की खुलकर प्रशंसा की और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को “विकास और निवेश दोनों मोर्चों पर उल्लेखनीय प्रगति का नेतृत्व करने वाला” बताया।

अमित शाह ने कहा, “भजनलाल शर्मा जी ने बहुत बेहतरीन काम किया है। हमारी सरकार जो कहती है, वही करती है और जो करती है, वही कहती है।”

गृह मंत्री ने बताया कि ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेश सम्मेलन की सफलता यह साबित करती है कि राज्य अब उद्योग और निवेश का प्रमुख केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस सवाल का अब जवाब स्पष्ट है— “35 लाख करोड़ के एमओयू में से कितने धरातल पर उतरेंगे?” शाह ने कहा कि अब तक 3 लाख करोड़ रुपये के एमओयू क्रियान्वित हो चुके हैं, जबकि 4 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर भूमिपूजन की प्रक्रिया जारी है।

तीन नए कानूनों पर प्रदर्शनी की सराहना

शाह ने तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी को “अत्यंत जानकारीपूर्ण और शिक्षात्मक” बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रदर्शनी की अवधि दिवाली तक बढ़ाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने कहा, “हर अधिकारी, अधिवक्ता और कानून के विद्यार्थी को इस प्रदर्शनी को देखना चाहिए।”
साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे प्रदर्शनी में आकर यह समझें कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए आपराधिक कानून किस प्रकार न्याय प्रणाली को सुदृढ़ बना रहे हैं।

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

गृह मंत्री के इस दावे पर कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि अमित शाह का भाषण हर राजस्थानी के ध्यान में लाने योग्य है।
जूली ने कहा कि यदि राज्य में 7 लाख करोड़ रुपये के निवेश को वास्तव में धरातल पर उतार दिया गया है, तो जनता स्वयं देखे कि यह निवेश कहां दिखाई दे रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राज्य सरकार का कुल बजट आकार 3.8 लाख करोड़ रुपये और राज्य की जीडीपी लगभग 19 लाख करोड़ रुपये है।

मंत्री परिषद की प्रशंसा

कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने राज्य के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर तथा दोनों उपमुख्यमंत्रियों के योगदान की भी सराहना की और पूरे राजस्थान मंत्रिमंडल को बधाई दी।