हमास ने सभी 20 जीवित इस्राइली बंधकों को रिहा किया; संघर्षविराम के बाद शांति बहाली की दिशा में कदम
तेल अवीव/यरूशलम, 13 अक्टूबर 2025 — दो वर्ष तक चले संघर्ष के बाद इस्राइल और हमास के बीच लागू हुए संघर्षविराम के तहत आज हमास ने 20 जीवित इस्राइली बंधकों को रिहा कर दिया है। इस्राइली अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अब हमास के कब्जे में कोई भी जीवित इस्राइली बंधक शेष नहीं है।
इस्राइल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने संघर्षविराम को “क्षेत्र में स्थायी शांति की दिशा में ऐतिहासिक अवसर” बताया।
रिहा किए गए बंधक
इस्राइली सेना ने बताया कि आज रिहा हुए बंधकों में कई नागरिक शामिल हैं जिन्हें 7 अक्तूबर 2023 को हुए हमास हमलों के दौरान अगवा किया गया था। इनमें उल्लेखनीय हैं:
एरियल कुनियो, किबुत्ज़ निर ओज़ से अगवा किए गए, अब सुरक्षित अपने परिवार से मिल चुके हैं।
ईतान हॉर्न (38), शिक्षक और दोहरी नागरिकता (इस्राइल–अर्जेंटीना) वाले, अब घर लौट आए हैं।
मैक्सिम हरकिन (37), नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से अगवा, गाजा में कठिन परिस्थितियों में कैद रहे।
सेगेव कालफन, फाइनेंस के छात्र और पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े, अब अपने परिवार के पास लौट आए हैं।
रोम ब्रोस्लाव्स्की, नोवा फेस्टिवल के दौरान घायल होने के बावजूद दूसरों की मदद करते रहे, अब मुक्त हैं।
एव्यातार डेविड, 738 दिनों की कैद के बाद रिहा हुए; उनके परिवार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया।
योसेफ-चाइम ओहाना (25), नोवा फेस्टिवल में घायलों की सहायता करते समय अगवा हुए थे, अब सुरक्षित हैं।
इस्राइली सेना ने सभी रिहा बंधकों के स्वास्थ्य परीक्षण और पुनर्वास की व्यवस्था की है।
संघर्षविराम और आगे की प्रक्रिया
संघर्षविराम लागू होने के बाद दोनों पक्षों के बीच मानवीय सहायता, पुनर्निर्माण और दीर्घकालिक सुरक्षा व्यवस्था पर वार्ता जारी है। इस्राइल सरकार ने कहा है कि “बंधकों की रिहाई शांति प्रक्रिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण मानवीय कदम है।”