News Image

पश्चिम बंगाल नगर पालिका भर्ती घोटाला: ईडी ने मंत्री सुजीत बोस के घर समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी

 

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस के आवास, कार्यालयों और उनसे जुड़ी कंपनियों के परिसरों सहित राज्य में कुल 11 स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित नगर पालिका भर्ती घोटाले के सिलसिले में की गई।

ईडी अधिकारियों के मुताबिक, यह तलाशी अभियान शुक्रवार सुबह विशेष इनपुट के आधार पर शुरू किया गया। इससे पहले भी ईडी ने इस मामले में मंत्री सुजीत बोस और खाद्य व आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के आवासीय परिसरों पर छापे मारे थे।

इस घोटाले की जांच सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर पर आधारित है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ईडी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देते हुए कहा था कि भर्ती घोटाला सिर्फ स्कूल शिक्षकों की नियुक्तियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राज्य की नगर पालिकाओं में विभिन्न पदों की भर्ती तक फैला हुआ है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के दौरान ही नगर पालिका भर्ती घोटाले का खुलासा हुआ था। जांच के दौरान ईडी ने आरोपी अयान सिल के ठिकाने से कई अहम दस्तावेज बरामद किए, जिनमें नगर पालिकाओं में भर्ती से जुड़ी अनियमितताओं के सबूत मिले थे।

अप्रैल 2023 में, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआई को नगर पालिकाओं की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ियों की जांच का आदेश दिया था। वर्तमान में ईडी और सीबीआई दोनों एजेंसियां इन भर्ती अनियमितताओं की संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं।