News Image

अमन सहरावत को एक वर्ष के लिए निलंबित करने संबंधी भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का निर्णय

अमन सहरावत को एक वर्ष के लिए निलंबित करने संबंधी भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का निर्णय

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर 2025 —
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग के प्रमुख पहलवान अमन सहरावत को एक वर्ष की अवधि के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 के दौरान हुई अनुशासनहीनता और वजन नियमों के उल्लंघन के बाद लिया गया है।

विश्व चैंपियनशिप में अमन सहरावत निर्धारित वजन सीमा से 1.7 किलोग्राम अधिक वजन के साथ पाए गए, जिसके चलते उन्हें प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस घटना को महासंघ ने न केवल तकनीकी चूक, बल्कि पेशेवर आचरण और अनुशासन की कमी के रूप में देखा।

WFI द्वारा 23 सितंबर 2025 को अमन सहरावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। पहलवान ने 29 सितंबर को अपना उत्तर प्रस्तुत किया, किन्तु WFI की अनुशासन समिति ने उनके जवाब को असंतोषजनक पाया। समिति ने मुख्य कोच एवं सहायक कोचिंग स्टाफ से भी विस्तृत स्पष्टीकरण प्राप्त करने के बाद यह निर्णय लिया।

महासंघ द्वारा जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है:

“आपको कारण बताओ नोटिस की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती से संबंधित सभी गतिविधियों से निलंबित किया जाता है।”

WFI ने इस निलंबन को आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई बताते हुए कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी से खेल भावना और पेशेवर आचरण के उच्चतम मानकों की अपेक्षा की जाती है। महासंघ ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कदम भारतीय कुश्ती में अनुशासन और पेशेवर मानकों को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया है।

इस निर्णय के अनुसार, अमन सहरावत अब 2026 तक किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय कुश्ती गतिविधि में भाग नहीं ले सकेंगे