बलूच विद्रोहियों ने एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस को बनाया निशाना, ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे
पाकिस्तान में सक्रिय बलूच विद्रोहियों ने एक बार फिर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला किया है। बलूचिस्तान रिपब्लिकन गार्ड्स ने मंगलवार को इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उन्होंने ट्रेन को आईईडी विस्फोट से निशाना बनाया, जिससे इसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
सैनिकों को बताया गया हमले का निशाना
विद्रोहियों का कहना है कि ट्रेन में यात्रा कर रहे पाकिस्तानी सैनिकों को लक्ष्य बनाकर यह हमला किया गया। उनका दावा है कि इस हमले में कई सैनिक मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में चार नागरिक घायल हुए हैं।
सुल्तान कोट के पास हुआ हमला
यह विस्फोट सिंध प्रांत के सुल्तान कोट इलाके में हुआ, जो शिकारपुर और जैकबाबाद के बीच स्थित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट रिमोट कंट्रोल से किया गया था और इसकी तीव्रता इतनी अधिक थी कि ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए।
पहले भी निशाने पर रही है जाफर एक्सप्रेस
जाफर एक्सप्रेस इससे पहले भी कई बार बलूच विद्रोहियों के हमलों का शिकार बन चुकी है। यह ट्रेन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा तक जाती है, और इसमें अक्सर पाकिस्तानी सैनिक यात्रा करते हैं।
मार्च 2025 में भी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस ट्रेन को अगवा कर लिया था। उस हमले में भी कई लोग, जिनमें सुरक्षा बलों के जवान भी शामिल थे, मारे गए थे। इससे पहले 2023 और 2016 में भी जाफर एक्सप्रेस पर हमले हुए थे। 2016 के हमले में छह लोगों की मौत और 19 लोग घायल हुए थे।