News Image

मोरक्को में जेन-जी का उग्र प्रदर्शन: पुलिस से झड़प में तीन की मौत, हजारों गिरफ्तार

 

रबात। नेपाल के बाद अब मोरक्को में भी जेनरेशन ज़ी (Gen-Z) द्वारा सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज़ हो गया है। बीते बुधवार रात को तटीय शहर अगादिर के पास लेकलिया कस्बे में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मोरक्को के गृह मंत्रालय के अनुसार, ये मौतें तब हुईं जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों से हथियार छीनने की कोशिश की। हालांकि, किसी भी स्वतंत्र प्रत्यक्षदर्शी ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है।

प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक टकराव

हजारों युवा सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की। इस दौरान कई इलाकों में प्रदर्शन हिंसक हो गए। सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में सैकड़ों लोग घायल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। मोरक्को मानवाधिकार संघ का कहना है कि अब तक करीब 1000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सरकार का रुख: “शिकायतों का समाधान करेंगे”

गुरुवार को प्रधानमंत्री अजीज अखन्नौच ने मंत्रिपरिषद को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि सरकार उनके मुद्दों को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने संवाद और बहस के लिए तैयार होने की बात कही और संकेत दिया कि प्रदर्शनकारियों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाया जाएगा।

“हमारे देश के सामने मौजूद कई समस्याओं का हल बातचीत और संवाद के जरिए ही संभव है,” — प्रधानमंत्री अजीज अखन्नौच

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान

गृह मंत्रालय के अनुसार, देश के 23 प्रांतों में प्रदर्शनकारियों ने कई बैंकों, दुकानों, सार्वजनिक इमारतों और सैकड़ों वाहनों को नुकसान पहुंचाया है। मंत्रालय ने यह भी दावा किया है कि करीब 70% प्रदर्शनकारी नाबालिग हैं।

अभी थमने के आसार नहीं

युवाओं के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन के थमने के फिलहाल कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। सरकार जहां एक ओर स्थिति को संभालने में लगी है, वहीं प्रदर्शनकारी अपने हक और बेहतर भविष्य की मांग को लेकर डटे हुए हैं।