AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने की मोदी सरकार की सराहना, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की खुले दिल से की तारीफ़
आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र की मोदी सरकार के एक पहल की खुले दिल से तारीफ़ की है। उन्होंने विशेष रूप से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा रेलवे में किए गए सुधारों की सराहना की।
सौरभ भारद्वाज हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां साफ-सफाई और स्लीपर क्लास वेटिंग हॉल की बेहतर सुविधाओं ने उन्हें प्रभावित किया। उन्होंने न केवल वहां की व्यवस्थाओं की तारीफ़ की, बल्कि एक वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
53 सेकंड के इस वीडियो में भारद्वाज रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई और यात्रियों के लिए की गई बेहतर व्यवस्थाओं को दिखाते हुए कहते हैं कि यह बदलाव काबिले-तारीफ़ है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा:
"वैसे तो रेल विभाग ने रेल दुर्घटनाओं में रिकॉर्ड बनाया है, मगर आज कुछ अच्छा देखा तो सोचा इस बात पर विभाग की तारीफ़ भी की जाए।"
AAP नेता की इस निष्पक्ष प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कई यूज़र्स उनकी ईमानदारी और अच्छी चीज़ों की सराहना करने की सोच की तारीफ़ कर रहे हैं।