News Image

बारिश से बाधित मैच में प्रतिका और हरलीन की अर्धशतकीय साझेदारी, भारत को मिली मजबूती

 

गुवाहाटी: महिला वनडे विश्व कप 2025 के उद्घाटन मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से हो रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने की, लेकिन मंधाना केवल 8 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गईं। उन्होंने 10 गेंदों में दो चौके लगाए और उदेशिका प्रबोधनी की गेंद पर विश्मी गुणारत्ने को कैच थमाया।

बारिश के कारण मैच कई बार बाधित हुआ। खेल रुकने तक भारत ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 43 रन बना लिए थे। क्रीज पर प्रतिका रावल (18 रन) और हरलीन देओल (15 रन) नाबाद थीं। बारिश रुकने के बाद मैच को 48 ओवर प्रति पारी कर दिया गया, लेकिन फिर से बारिश शुरू हो गई, जिससे खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका।

भारत की ओर से इस मुकाबले में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज़ मैदान में उतरे हैं। भारतीय प्लेइंग इलेवन में कप्तान हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और अमनजोत कौर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, श्रीलंका की कप्तानी चमारी अट्टापट्टू कर रही हैं।

भारतीय प्लेइंग इलेवन:

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन:

चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणारत्ने, कविशा दिलहरी, नीलाक्षी डिसिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रणवीरा।