News Image

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया U-21 को 1-0 से हराया, कनिका सिवाच बनीं हीरो

 

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की अंडर-21 टीम को 1-0 से हराया। इस मुकाबले में विजयी गोल मिडफील्डर कनिका सिवाच ने 32वें मिनट में दागा।

पहला हाफ बिना किसी गोल के बराबरी पर खत्म हुआ, लेकिन तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही कनिका सिवाच ने शानदार फील्ड गोल कर भारत को बढ़त दिला दी, जो अंत तक बरकरार रही।

इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया U-21 टीम के खिलाफ पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस जीत के साथ टीम ने जोरदार वापसी की है और आत्मविश्वास भी हासिल किया है।

अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की प्रीमियर हॉकी वन लीग की टीम कैनबरा चिल के खिलाफ होगा, जिससे उसे दो मैच खेलने हैं।