News Image

निजी यात्रा पर रणथंभौर पहुंचीं प्रियंका गांधी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


तीन से चार दिन ठहरने का कार्यक्रम, नेशनल पार्क में करेंगी वन्यजीवों का अवलोकन

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को निजी दौरे पर सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर पहुंचीं। वे यहां तीन से चार दिन ठहरेंगी और इस दौरान रणथंभौर नेशनल पार्क में वन्यजीवों का भ्रमण करेंगी।

प्रियंका गांधी का काफिला सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचा, जहां होटल शेर बाग में उनका पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में भव्य स्वागत किया गया। उनके इस निजी दौरे को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और एसपीजी ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। पूरा क्षेत्र हाई अलर्ट पर है।

सूत्रों के अनुसार प्रियंका गांधी वाड्रा को वन्यजीवों और पर्यावरण से विशेष लगाव है। वे हर साल दो से तीन बार रणथंभौर आती हैं और बाघ-बाघिन सहित अन्य वन्यजीवों को देखना उन्हें अत्यंत पसंद है। यही कारण है कि रणथंभौर उनके पसंदीदा स्थलों में से एक माना जाता है।

इस बार भी उनके लिए रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमण का विशेष कार्यक्रम तय किया गया है। होटल शेर बाग में उनके निवास की व्यवस्था की गई है, जहां वे पूरी तरह निजी समय व्यतीत करेंगी। प्रशासन ने पूरे प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।