.png) 
                            
                        दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल ने बच्चों संग बिखेरा जलवा, न्यासा देवगन का ट्रेडिशनल लुक बना चर्चा का विषय
मुंबई इन दिनों नवरात्रि और दुर्गा पूजा की भक्ति में डूबी हुई है। हर साल की तरह इस बार भी मुखर्जी परिवार ने भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। काजोल भी अपने बच्चों न्यासा और युग के साथ पंडाल पहुंचीं, और उनका यह पारिवारिक अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
पारंपरिक लुक में नजर आईं न्यासा देवगन
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा अक्सर वेस्टर्न और स्टाइलिश लुक में दिखाई देती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ट्रेडिशनल अंदाज़ अपनाकर सबको चौंका दिया। पीले रंग के खूबसूरत एंब्रॉइडरी वाले सूट में, खुले बाल, हल्के आभूषण और सिंपल मेकअप के साथ न्यासा बेहद खूबसूरत नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की जमकर तारीफ हो रही है।
भाई युग के साथ दिखी खास बॉन्डिंग
न्यासा के साथ उनके छोटे भाई युग देवगन भी पंडाल में नजर आए। दोनों की कैमरे के सामने मुस्कान और बातचीत ने भाई-बहन के प्यारे रिश्ते को बखूबी दिखाया। दोनों ने मां काजोल के साथ भी खूब पोज़ दिए, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं।
काजोल का एलीगेंट अंदाज़
काजोल ने भी अपने सिंपल और ग्रेसफुल लुक से सबका ध्यान खींचा। क्रीम कलर की सिल्क साड़ी और लाल ब्लाउज में वो बेहद खूबसूरत लगीं। मां दुर्गा की पूजा करते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
रानी मुखर्जी और काजोल का भावुक पल
इससे पहले, पूजा के एक और दिन रानी मुखर्जी और काजोल एक साथ पंडाल में नजर आईं। इस मौके पर दोनों भावुक हो गईं और एक-दूसरे को गले लगाकर अपने दिवंगत चाचा देब मुखर्जी को याद किया। मार्च 2025 में देब मुखर्जी के निधन के बाद यह पूजा परिवार के लिए एक भावनात्मक अनुभव बन गई है।