News Image

कीव पर रूस का बड़ा हमला: ड्रोन और मिसाइलों की बौछार, चार की मौत, 10 घायल

 

रूस ने रविवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया, जिसे हाल के महीनों में सबसे विनाशकारी हमलों में से एक माना जा रहा है। हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हमले से शहर के 20 से अधिक स्थानों पर भारी तबाही हुई है।

नागरिक इलाकों को बनाया गया निशाना

कीव सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख तिमुर त्काचेंको ने बताया कि हमले का उद्देश्य साफ तौर पर नागरिक इलाकों को नुकसान पहुंचाना था। उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, "रूसियों ने फिर से बच्चों की जान लेना शुरू कर दिया है।"

कीव के मेयर विताली क्लिचको के अनुसार, हमले में आवासीय इमारतें, अस्पताल, एक नर्सरी स्कूल और अन्य नागरिक सुविधाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। राजधानी के विभिन्न हिस्सों में काले धुएं के गुबार देखे गए।

लोगों में दहशत का माहौल

हमले के दौरान कीव के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल रहा। गोलियों और ड्रोन की आवाजों के बीच कई लोग प्लेटफॉर्म के अंडरपास में शरण लेते नजर आए। अधिकांश लोग – खासकर महिलाएं और बच्चे – चुपचाप इंतजार करते रहे। एक स्थानीय महिला एरिका ने कहा, "आसमान फिर से काला हो गया है। अब यह बहुत बार होने लगा है।"

भारी नुकसान, मलबे के ढेर

ड्रोन हमले से एक बहुमंजिला इमारत पूरी तरह से तबाह हो गई। इसकी ऊपरी मंजिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियां टूटकर सड़कों पर बिखर गईं। दमकलकर्मी मौके पर राहत कार्य में जुटे रहे।

यूक्रेन की प्रतिक्रिया, पोलैंड की सतर्कता

यूक्रेन के उप विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने कहा कि हमला सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों के ज़रिए किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "रूस को उकसाने की कीमत अब उसे बहुत महंगी चुकानी होगी।"

हमले का असर यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड तक पहुंचा। रूस की पश्चिमी यूक्रेन पर कार्रवाई के बाद पोलैंड ने एहतियात के तौर पर फाइटर जेट्स तैनात कर दिए। हालांकि, पोलिश सेना ने इसे रक्षात्मक कदम बताया है।

अमेरिका से हुआ बड़ा रक्षा सौदा

इस हमले से एक दिन पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ 90 अरब डॉलर (लगभग ₹7.5 लाख करोड़) का बड़ा रक्षा समझौता किया। इसमें हथियारों की खरीद और यूक्रेन में निर्मित ड्रोन की सप्लाई शामिल है।