News Image

8.9 अरब डॉलर की सरकारी मदद और एनवीडिया की साझेदारी: क्या इंटेल की किस्मत बदलने वाली है?

 

कभी चिप निर्माण की दुनिया में बादशाहत रखने वाली इंटेल (Intel) अब एक बार फिर खुद को साबित करने की जद्दोजहद में लगी है। जहां ताइवान की TSMC और AMD जैसी कंपनियों ने तकनीक और उत्पादन के मामले में बाज़ी मार ली, वहीं इंटेल अपने उन्नत मैन्युफैक्चरिंग नोड्स में लगातार पिछड़ती रही। इसके चलते अमेरिका की चिप उत्पादन में आत्मनिर्भरता भी खतरे में पड़ गई।

लेकिन अब इंटेल को एक बार फिर खड़ा करने की कोशिशें तेज हो गई हैं—और इसके पीछे हैं अमेरिकी सरकार और एनवीडिया (NVIDIA) जैसे दिग्गज खिलाड़ी।