.png) 
                            
                        ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का आएगा दूसरा सीजन, अभिनेता रजत बेदी ने किया खुलासा
आर्यन खान के निर्देशन में बना वेब शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रिलीज़ के बाद से ही लगातार चर्चा में बना हुआ है। शो को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन इसके कंटेंट और परफॉर्मेंस को लेकर खूब बातें हो रही हैं।
अब जब पहला सीजन एक दिलचस्प मोड़ पर खत्म हुआ, तो फैंस के मन में यह सवाल उठने लगा कि क्या इसका अगला सीजन भी आएगा? इस पर अब शो से जुड़े एक अहम अभिनेता रजत बेदी ने बड़ी जानकारी दी है।
दूसरा सीजन कंफर्म!
न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में रजत बेदी ने इस बात की पुष्टि की कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का दूसरा सीजन आ रहा है। उन्होंने कहा,
“दूसरे सीजन पर काम चल रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार दर्शकों को मुझसे ज्यादा जुड़ाव देखने को मिलेगा।”
शो ने दी नई पहचान
शो की सफलता और मिल रही प्रतिक्रियाओं को लेकर रजत बेदी ने बताया कि,
“यह सब अविश्वसनीय है। सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि मेरे पूरे परिवार – मेरी पत्नी, बेटा और बेटी – को ऐसा लग रहा है जैसे भगवान ने एक साथ सब कुछ दे दिया हो। जैसे मेरी जिंदगी ने अचानक यू-टर्न ले लिया है। मुझे दुनियाभर से प्यार मिल रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे बरसात थम गई हो और सूरज चमक रहा हो।”
पिछले अनुभवों पर खुलकर बोले
रजत बेदी ने यह भी साझा किया कि किस तरह बॉलीवुड में कुछ अनुभवों की वजह से उनके करियर पर असर पड़ा। उन्होंने कहा:
“बॉलीवुड में कुछ नकारात्मक लोगों की वजह से मेरे कुछ काम पूरे नहीं हो सके। लेकिन मुझे लगता है कि भगवान ने मेरे लिए एक अलग योजना बनाई थी।”
कमबैक बन गया माइलस्टोन
रजत बेदी के लिए यह शो एक तरह से कमबैक है। 2000 के दशक में उन्होंने ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’, ‘कोई मिल गया’, ‘जानी दुश्मन’, और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई थीं। ‘कोई मिल गया’ से उन्हें खास पहचान मिली थी। अब ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ज़रिए वह फिर से दर्शकों के बीच छा गए हैं।