बरेली हिंसा मामला: मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा 48 घंटे के लिए बंद
बरेली में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को ऑल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (AIMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में छह अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। एक एफआईआर में मौलाना तौकीर को भी नामजद किया गया है।
इंटरनेट सेवा पर रोक
जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है। बीएसएनएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक पंकज पोरवाल ने पुष्टि की है कि शासन के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने मौलाना तौकीर को बरातघर संचालक फरहत के घर से गिरफ्तार किया। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में सरफराज, मनीफुद्दीन, अजीम अहमद, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद आमिर, रेहान और मोहम्मद सरफराज शामिल हैं। पुलिस ने अब तक 36 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
मौलाना तौकीर का वीडियो बयान
गिरफ्तारी से पहले मौलाना तौकीर ने शुक्रवार रात एक वीडियो जारी कर खुद को नजरबंद बताया और कहा कि उन्हें अतीक-अशरफ की तरह गोली मार दी जाए तो भी उन्हें मंजूर है। उन्होंने घटना को साजिश बताया और कहा कि इस्लामिक भावनाओं के अपमान के खिलाफ सख्त कानून बनना चाहिए। मौलाना ने यह भी आरोप लगाया कि उनके नाम से झूठे पत्र जारी किए गए और उन्हें पहले ही नजरबंद कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन से रोका गया।
क्या है मामला
शुक्रवार को ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के समर्थन में मौलाना तौकीर के आह्वान पर भीड़ जुटी थी। मौलाना की गैरमौजूदगी में प्रदर्शन उग्र हो गया। खलील स्कूल तिराहा, नावल्टी चौराहा और श्यामगंज इलाके में दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़, पथराव और फायरिंग हुई। स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
22 पुलिसकर्मी घायल
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना की गंभीरता और भीड़ के व्यवस्थित तरीके से जुटने को देखते हुए इसे एक सुनियोजित साजिश माना जा रहा है। वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।