News Image

आयुर्वेद दिवस पर उत्कृष्ट कार्य हेतु कर्मियों का किया गया सम्मान

 

 

अजमेर, 23 सितम्बर।

आयुर्वेद विभाग अजमेर में आयुर्वेद दिवस समारोह 2025 का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपनिदेशक डॉ. हनुमान मीणा रहे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ चिकित्सालय, औषधालय एवं आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों  को सम्मानित किया गया।

समारोह में डॉ. धीरज उपाध्याय, डॉ. सुभाष घारू, डॉ. शालिनी माथुर, डॉ. अनिष राबड़, डॉ. राजकुमारी ओझा, डॉ. दीपक कुमार बैरवा, डॉ. शिखा भार्गव, डॉ. मालविका बड़ोदिया, डॉ. मनीषा चौधरी, डॉ. रेनुका फुलवारिया  राजेश काबरा, रवि मौर्य, स्नेह लता मीनू गढ़वाल, अजय मुनोत, सविता सेन, अनुराधा त्रिपाठी, व धनेश भाट को सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम में डॉ. हनुमान मीणा ने आयुर्वेद फॉर पीपुल एंड प्लेनेट  रूपरेखा एवं योजनाओं की जानकारी साझा की। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा चौधरी ने किया।