फाइनल से पहले बेंच स्ट्रेंथ परखने का मौका, क्या जितेश को मिलेगा मौका या टीम रहेगी बरकरार?
भारत एशिया कप के फाइनल में जगह बना चुका है और अब शुक्रवार को सुपर चार चरण के आखिरी मुकाबले में उसका सामना श्रीलंका से होगा। यह मैच भारत के लिए औपचारिकता मात्र है, क्योंकि टीम पहले ही अजेय रहते हुए खिताबी मुकाबले में पहुंच चुकी है।
अब तक भारत ने टूर्नामेंट में पांचों मैच जीते हैं और सुपर चार की अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास बेहतरीन मौका है कि फाइनल से पहले बेंच स्ट्रेंथ को परखा जाए।
अब तक संयोजन रहा है कारगर
भारत ने अभी तक केवल ओमान के खिलाफ प्लेइंग-11 में बदलाव किया था, जहां जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम देकर अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया गया। हालांकि वह मैच भारत ने जीता, लेकिन अपेक्षाकृत कमजोर मानी जा रही ओमान की टीम के खिलाफ यह जीत आसान नहीं रही।
शेष मुकाबलों में भारत ने तीन स्पिनरों और एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के संयोजन के साथ उतरने की रणनीति अपनाई है, जो अब तक काफी सफल साबित हुई है।
क्या जितेश शर्मा को मिलेगा मौका?
अब जब भारत के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह दी जाती है, या फिर टीम फाइनल को ध्यान में रखते हुए मौजूदा संयोजन को ही बरकरार रखती है।