क्रिकेट पिच पर किरकिरी से तिलमिलाया पाकिस्तान, ACC के सामने रोया रोना
एशिया कप 2025 में भारत से करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का “रोना-धोना” शुरू हो गया है। भारत ने मैदान पर एक बार फिर पाकिस्तान को हराया और अब PCB ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में शिकायत दर्ज कराई है।
PCB का आरोप है कि भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के दौरान और उसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और न ही बातचीत की। टीम मैनेजर नवीन चीमा के मुताबिक, यह व्यवहार “खेल भावना के खिलाफ और असंयमी” था। विरोध स्वरूप पाकिस्तान ने अपने कप्तान को पोस्ट-मैच सेरेमनी में नहीं भेजा।
भारत का साफ संदेश – “खेल से पहले देश”
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह टीम का सामूहिक निर्णय था। उन्होंने बताया, “इसका उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति समर्थन जताना था। कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं। यह जीत हम अपने वीर जवानों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित करते हैं।”
ड्रेसिंग रूम में भी दिखा टीम इंडिया का स्टैंड
मैच के बाद जब पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम के बाहर खड़े थे, तो टीम इंडिया का स्टाफ अंदर चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे भारतीय टीम की साफ नीति और मजबूत स्टैंड का प्रतीक माना जा रहा है।
गंभीर का मास्टरप्लान – “पहलगाम मत भूलो”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे स्टैंड के पीछे हेड कोच गौतम गंभीर का प्लान था। उन्होंने मैच से पहले खिलाड़ियों से कहा था, “सोशल मीडिया छोड़ो, बाहर का शोर मत सुनो। तुम्हारा काम सिर्फ भारत के लिए खेलना है। पहलगाम मत भूलो। हाथ मत मिलाना, बात मत करना, बस मैदान में खेलो और जीतकर आओ।”
मैदान पर भी करारी शिकस्त
भारत ने पाकिस्तान को खेल के हर विभाग में पछाड़ा। पहले गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 127 रन पर समेटा, फिर बल्लेबाजों ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए और शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम को शानदार जीत दिलाई।