बॉम्बे हाईकोर्ट के बाद अब गुजरात हाईकोर्ट को बम की धमकी
गुजरात हाईकोर्ट को सोमवार को बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने पूरे परिसर में सख्त सुरक्षा और गहन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी झूठी निकली। इस साल जून के बाद से गुजरात हाईकोर्ट को यह तीसरी बार बम की धमकी मिली है। इससे पहले 12 सितंबर को दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को भी इसी तरह की धमकियां मिली थीं।