News Image

राष्ट्रीय लोक अदालत में दशकों पुराने प्रकरणों का मौके पर ही हुआ निपटारा 

उल्लासमय हुआ मंडल परिसर

अजमेर।

 

राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल सदस्य श्री राजेश कुमार दड़िया एवं माननीय सदस्य श्री महेन्द्र लोढा की बैंच में वर्षों पुराने कई प्रकरणों का निस्तारण होने से पक्षकारों के चेहरों पर खुशी लौट आयी। 

 राजस्व मंडल में चिन्हित 495 प्रकरणों में से 419 राजस्व प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित किये जा सके।

लोक अदालत में 32 वर्ष पुराने 5 प्रकरण समझाइश के आधार पर निस्तारित किये गये। इन प्रकरणों में राम कल्याण, सत्यनारायण अग्रवाल बनाम महावीर प्रसाद, जगदीश प्रसाद अग्रवाल गांव बहरावंडा खुर्द तहसील खंडार जिला सवाईमाधोपुर प्रमुख रहा। इन पक्षकारों को माननीय निबन्धक श्री महावीर प्रसाद, सदस्यगण व बार अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह राजावत ने  आपसी राजीनामे से प्रकरणों का निस्तारण कराने पर मालाएं पहनाकर शुभ कामनाएँ दीं।

इसी प्रकार मंडल में 20 वर्ष से अधिक पुराने 15 राजस्व प्रकरण आपसी समझाइश के आधार पर निस्तारित किये ।

लोक अदालत में निबंधक श्री महावीर प्रसाद, अति. निबंधक श्री  हेमन्त स्वरूप माथुर,  सेवानिवृत्त आर०ए०एस० (प्री काउंसलर)सुरेश कुमार सिन्धी, राजकीय अभिभाषक श्री शान्ति प्रकाश ओझा, अभिभाषक अविनाश माथुर, श्री सुनील कड़वासरा, श्री हरदत्त सहारण, श्री राघवेन्द्र राणावत, श्री सहदेव चौधरी, श्री शैलेन्द्र राणा, श्री करण सिंह गुर्जर, श्री बकुल कुमार आदि उपस्थित रहे।

लोक अदालत में कार्मिक गण श्री भैरू राम वर्मा, श्री राजकुमार यादव, श्री हवा सिंह, श्री अल्लादीन, श्री देवेन्द्र, श्री गिरीश, श्री रामकेश, श्री आकाश यादव, श्री दिनेश वैष्णव, श्री राजेश तिवाड़ी ने भी सहयोग प्रदान किया।

इससे पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत का देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया।