 
                            
                        वॉशिंगटन में बेघर और अपराध से निपटने के लिए ट्रंप के सख्त कदम, नेशनल गार्ड की तैनाती पर विचार
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में बेघरों और अपराधियों से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में संकेत दिए कि वह इस मुद्दे को सख्ती से हल करने के पक्ष में हैं।
ट्रंप ने कहा कि वह सोमवार सुबह 10 बजे व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वॉशिंगटन डी.सी. को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और स्वच्छ बनाने की योजना पेश की जाएगी। उन्होंने लिखा, "बेघरों को राजधानी से हटाया जाएगा। हम उनके लिए रहने की व्यवस्था करेंगे, लेकिन वह राजधानी से दूर होगी। वहीं, अपराधियों को जेल में डाला जाएगा — जहां उनकी जगह है।"
इस योजना के तहत राजधानी की सड़कों पर गश्त के लिए नेशनल गार्ड की संभावित तैनाती का भी ज़िक्र किया गया है, जिसे लेकर वॉशिंगटन की मेयर ने चिंता जताई है। उन्होंने इस पर असहमति जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाइयाँ स्थानीय प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप हो सकती हैं।
ट्रंप की यह पहल आगामी चुनावों के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उनके प्रयासों का हिस्सा मानी जा रही है, हालांकि इस पर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में मिलेजुले विचार देखने को मिल रहे हैं।