राष्ट्रीय कैडेट कोर की वी प्रमाण पत्र की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान पर राष्ट्रीय कैडेट कोर की भी प्रमाण पत्र की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न हुई 11 राजस्थान बटालियन एनसीसी यूनिट के तत्वाधान में आयोजित होने वाली परीक्षा में 597 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल संबित घोष ने बताया कि बी प्रमाण पत्र के लिए परीक्षा का आयोजन 10 व 11 फरवरी तय किया गया था 10 फरवरी को कैडेट्स की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया है 11 फरवरी रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इस परीक्षा में अजमेर सहित जिले के अन्य स्थान से आए एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया ब्यावर किशनगढ़ सरवाड़ विजयनगर केकड़ी कुचामन भगवंत विश्वविद्यालय दयानंद महाविद्यालय डाक शिक्षा निकेतन सोफिया कॉलेज राजकीय कन्या महाविद्यालय क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान अजमेर सहित अनेक कॉलेज के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल थे परीक्षा 5 राज गर्ल्स बटालियन उदयपुर के कमान अधिकारी कर्नल राजेश सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई इस अवसर पर एनसीसी पाठ्यक्रम अनुसार कैडेट्स को सेल्फ लोडिंग राइफल के पार्ट्स खोलने और जोड़ना निशाना लगाना मैप रीडिंग कंपास ड्रिल आदि विषय के बारे में प्रायोगिक रूप से प्रश्न पूछे गए इस अवसर पर 11 राजस्थान बटालियन यूनिट के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल इस चौहान कैप्टन मनोज यादव कैप्टन संत कुमार कप्तान अनिल नैनावत लेफ्टिनेंट मीनाक्षी गहलोत कैप्टन दीप सिंह कैप्टन विनय कुमार लेफ्टिनेंट गोवर्धन सूबेदार मेजर समुद्र लाल चौधरी सूबेदार जयपाल कंपनी हवालदार मेजर किशोर कुमार सूबेदार शिवराज यादव सहित अनेक यूनिट के कर्मचारी उपस्थित थे
रविवार को होगी लिखित परीक्षा
एनसीसी अधिकारी कैप्टन संत कुमार ने बताया कि रविवार को बी प्रमाण पत्र के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा यह परीक्षा सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में आयोजित होगी सभी कैडेट्स सुबह 7:00 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में उपस्थित होंगे इस बार परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट के द्वारा किया जा रहा है