4.60 करोड की लागत से पेवर सडक का निर्माण कार्य का शुभारंभः- भदेल
4.60 करोड की लागत से पेवर सडक का निर्माण कार्य का शुभारंभः- भदेल
9 नं पेट्रोल पम्प से माखुपुरा तिराहे तक यातायात का होगा सुगमः- भदेल
अजमेर शहर। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने रविवार को आदर्श नगर स्थित माधव द्वार के पास 4.60 करोड की लागत से पेवर सडक का निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि एक विकसित समाज के लिए यातायात सुगम होना आवश्यक है। सड़कें और आरओबी बनने से क्षेत्र का विकास होगा। क्षेत्र का विकास आमजन की सुविधार्थ किया जाता है। उसके सार-संभाल का जिम्मा भी आमजन को होना चाहिए।
भदेल ने बताया कि अब तक करीब 20 ओवरहेड (पानी की टंकियां) बन चुकी है। जिसके चलते क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान हो चुका है। भीषण गर्मियों में अब पूर्व की भांति जनता को प्रेशर की समस्या से नहीं जुझना पडा। गंदे पानी की निकासी के लिए विभिन्न क्षेत्रो ंमें नालों व पुलिया का निर्माण कार्य करवाया जायेगा।
उन्होने बताया कि आदर्श नगर में हाल ही इन्द्रप्रस्थ नगर, न्यू केसरी कॉलोनी, खनिज नगर चौराहा से तिरुपति बालाजी मंदिर केसरी कॉलोनी में करोडो रुपए की लागत से पानी की लाईने डलवाई जा चुकी है।
पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि दक्षिण विधान सभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। भदेल ने गत 5 वर्षों से बाकी पड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराने का संकल्प लिया है।
वार्ड पार्षद देवेंद्र सिंह शेखावत ने भदेल की उपलब्धियों को गिनाते हुए क्षेत्र में करोड़ों रूपए के विकास कार्य किए जा रहे है। पेवर रोड बन जाने से आमजन में उत्साह है।
पार्षद दिलावर चौहान ने कहा कि भदेल ने जीत हासिल करते ही दक्षिण विधानसभा में विकास कार्यो की पुनः गंगा बहाने का कार्य शुरू कर दिए है।
मंच संचालन विधानसभा संयोजक राजेश घाटे ने किया। आभार पार्षद देवेन्द्र सिंह शेखावत ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक राजेश घाटे, तिलक रावत, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह जादोन, हेमन्त सांखला, मोहन लालवानी, मण्डल महामंत्री हितेश ढाबरिया, सुरेन्द्र वर्णवाल, सुन्दर टांक, संदीप माखीजानी, भवानी सिंह जेदिया, पार्षद देवेन्द्र सिंह शेखावत, सोहन सिंह रावत, आनन्द भडाना, आनन्द चौधरी, गणेश रावत, पकंज पटेल, मधु भारद्वाज, पुष्पा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, कैलाश अजमेरा, यज्ञदत्त मिश्रा, संजय चौहान,कुलदीप ंिसह शेखावत, महेन्द्र राव, बलविंदर सिंह, दीपक शर्मा, राजीव अरोडा, मनोज डिडवानिया, प्रशान्त यादव, कैलाश गुर्जर, चेतन जांगिड सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।