न्यू मजेस्टिक होटल परिसर के व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

अजमेर। विषयः न्यू मैजेस्टिक होटल परिसर के 39 व्यापारियों की सम्पतियां राजस्व रिकार्ड में आज तक मालिक सरकार दर्शाने के बावजूद अंजुमन कमेटी द्वारा किराया वसूली एवं बेदखली के नोटिस देकर परेशान करने से मुक्ति दिलवाने रिसीवर की नियुक्ति करवाने के सम्बंध।

1. यह कि न्यू मैजेस्टिक होटल परिसर के 39 व्यापारियों की सम्पतियां अजमेर के पडाव एवं कवंडसपुरा क्षेत्र में शहर के मध्य

में स्थित हैं।

2. यह कि इस क्षेत्र के 39 व्यापारी एवं उनके पूर्वज पिता एवं दादा पिछले लगभग 70-75 वर्ष से इसी स्थान पर व्यवसाय करके अपना एवं अपने परिवार को पालन पोषण करते आ रहे है।

3. यह कि उपरोक्त वर्णित सम्पति आज तक राजस्व रिकार्ड में सरकारी दर्शाई जा रही है।

4. यह कि राजस्व रिकार्ड में सरकारी सम्पति होने के बावजूद अजमेर की दरगाह की अंजुमन कमेटी के द्वारा 39 दुकानदारो

से किराया वसूली की जाती है और पिछले दिनो बेदखल करने के नोटिस दिये है।

यह कि वर्तमान में समस्त 39 व्यापारी नोटिस बाजी और वकीलो के पास आने जाने के कारण अपना व्यापार उचित प्रकार

5. से नही कर पा रहे है। इस समस्या के कारण मानसिक तौर से भी प्रताडित हो रहे है।

6. यह कि व्यापारियो को मानसिक रूप से और आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

7. यह कि सरकार के द्वारा अपनी सम्पति के प्रति उदासीनता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

8. यह कि राज्य सरकार के माध्यम से शीघ्र से शीघ्र कानूनी कार्यवाही करते हुए अपनी सम्पति पर मालिकाना हक सार्वजनिक

करने की कृपा करने का कष्ट करावें। 9. यह कि जब तक सरकार की कार्यवाही पूर्ण हो तब तक इस विवादित सम्पति पर रिसीवर नियुक्त करवाकर उसके माध्यम से इन 39 व्यापारियो से किराया वसूली के प्रबंध करवाने की कृपा करें।

इसलिए यह संघर्ष समिति आपसे विनम्र निवेदन करती है कि शीघ्र से शीघ्र रिसीवर की नियुक्ति करवाकर सरकार अपनी सम्पति पर कब्जा करावाने के प्रबंध करने का श्रम  करें।