16.41 लाख रुपए की लागत से नई डीआई पाइप लाइन का शुभारंभः- भदेल

16.41 लाख रुपए की लागत से नई डीआई पाइप लाइन का शुभारंभः- भदेल

16.41 लाख रुपए की लागत से नई डीआई पाइप लाइन का शुभारंभः- भदेल

अजमेर शहर। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने मंगलवार को वार्ड नं. 51 में 16.41 लाख रुपए की लागत से डाली जाने वाली नई डीआई पाइप लाईन का शिलान्यास किया।

विधायक भदेल ने बताया कि 16.41 लाख रुपए की लागत से धोलाभाटा क्षेत्र के राजीव नगर, कपिल वस्तु कॉलोनी, गांधी नगर क्षेत्र में 100 एमएम की 725 मीटर की डीआई पाईप लाईन डाली जायेगी। पूर्व में सीमेंट की पुरानी पाइप लाइन होने के कारण आए दिन क्षतिग्रस्त हो जाया करती थी अब नई पाइप लाइन डलने से इसके क्षतिग्रस्त व लीकेज होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा साथ ही अत्यधिक प्रेशर के साथ क्षेत्रवासियों को पानी मिलेगा।  

विधायक भदेल ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है। राजस्थान में डबल इंजन की सरकार ने संकल्प पत्र में किये गये वादो को समय से पूर्व ही पुरा कर दिया।  

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री राजेश घाटे, झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष हेमन्त सांखला,मण्डल महामंत्री सुन्दर टांक, शक्ति केन्द्र संयोजक, राजेश गढवाल, बूथ अध्यक्ष टिल्लू ,रोहित सोगरा, बीना टांक, गौरव टांक, उमराव जी, कुशाल, राधेलाल, सुशील, उदय मास्टर, रेवती प्रसाद सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।