सीवरेज लाईन व क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर किया प्रषासन के खिलाफ प्रदर्षन - नीतू मिश्रा पार्षद

सीवरेज लाईन व क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर किया प्रषासन के खिलाफ प्रदर्षन - नीतू मिश्रा पार्षद
सीवरेज लाईन व क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर किया प्रषासन के खिलाफ प्रदर्षन - नीतू मिश्रा पार्षद
 सीवरेज लाइन को नियमानुसार नहीं डालने और क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा प्रषासन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। 
यह जानकारी देते हुए पार्षद नीतु मिश्रा ने बताया कि करीब आठ माह पूर्व  लगभग सीवरेज की लाइन राजीव गांधी कॉलोनी से शुरू होकर नरसिंहपुरा, सांखलो की चक्की, चाणक्य स्कूल वाली गली के अंतर्गत डाली गई थी। जिसके तहत सड़क बनाने का भी आश्वासन अधिकारियों और ठेकेदार द्वारा दिया गया था, परंतु आज दिवस तक उक्त मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त पड़ा है, जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं। वहां पर दो प्राइवेट स्कूल तथा एक सरकारी स्कूल भी संचालित है जहां से सैकड़ो बच्चे प्रतिदिन आते जाते हैं और उनके साथ भी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उक्त कॉलोनी के क्षेत्रवासियों का निकलना भी दुश्वार हो गया है। हर जगह गंदगी का आलम है। 
पार्षद नीतू मिश्रा ने बताया कि 2023 के 7वे महीने से ही प्रशासन से आग्रह किया था कि यदि हमारे कॉलोनी में सीवरेज लाइन नियमानुसार डाली जाए साथ ही सीवरेज लाइन को खोदने के बाद तुरंत पश्चात उसे मार्ग को क्षतिग्रस्त नहीं छोड़ा जाए, बल्कि पूर्ण रूप से सड़क वापस से पुनः बनाई जाए। इसको लेकर भी जिला प्रशासन को पत्र व्यवहार किया गया था उसके पश्चात नगर निगम प्रशासन व अन्य प्रशासन को भी उक्त प्रार्थना पत्र प्रेषित किए गए जिस पर आज दिवस तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है। माताएं बहने बुजुर्गों को निरंतर निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बच्चों के कपड़े तक खराब हो जाते हैं आपस में कीचड़ फैलने की वजह से झगड़ा भी निरंतर कॉलोनी में बढ़ते जा रहे हैं और प्रशासन से बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी इस और ध्यान नहीं देने के कारण आज क्षेत्रवासियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। क्षेत्र वासियों और पार्षद नीतू मिश्रा के द्वारा भी उक्त मार्गों को तत्काल प्रभाव से बनाने का निवेदन पुनः किया गया। 
प्रदर्शन करने वालों में अवधपुरी बस्ती, राजीव गांधी कॉलोनी, चाणक्य स्कूल वाली गली व सॉखलो की चक्की के नागरिक शामिल रहे।