सुर संगम का होली थीम पर आधारित म्यूजिकल शो संपन्न
, अजमेर शहर का सुर संगम संगीत समूह के तत्वाधान में अजमेर के एक होटल में रविवार को क्योंकि होली पास आ रही है इसलिए होली थीम पर आधारित गानों का सफलतापूर्वक कार्यक्रम एडमिन दयाल प्रियानी के सानिध्य में आयोजित किया गया ।
प्रकाश जेठरा ने बताया कि कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों होली थीम पर आधारित गीतों ने l समा बांध लिया और झूमने लगे । इस अवसर पर महेश लोंगानी, राजेन्द्र सोनी, प्रकाश झमटानी, विजय हल्दानिया ने "रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे"पूनम गीतांजलि,यज्ञदत्त शर्मा ने "होली के दिन दिल खिल जाते है" दयाल प्रियानी ने चांदी जैसा रंग है तेरा"जितेश लालवानी ने "जय जय शिव शंकर"राजेश यादव,वंदना यादव ने "करवटे बदलते रहे" धर्मेंद्र केवलानी चंदा भोजवानी ने आंखो में हमने आपके"अनिरुद्ध रूपावत ने "मेरी सांसों में" वी एस चौहान ने तुम मिले दिल खिले, शंकर लाल धनवानी ने खुशी की वो रात आ गई,महेश सोनी ने राम तेरी गंगा मेली, प्रणय नंदी ने इक बंजारा राही,प्रकाश जेठरा ने छलकाए जाम, लक्ष्मण हरजानी ने आसमान से आया फरिश्ता,किशन लालवानी ने पल भर के लिए, आजाद अपूर्वा ने तुमको देखा तो, मीना खियालानी ने छोड़ दे सारी दुनिया, दिलिप बच्चानी आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया ।