सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति टेनिस प्रतियोगिता 27 मई से
सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति टेनिस प्रतियोगिता 27 मई से
। सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति टेनिस प्रतियोगिता 27 मई से स्थानीय राजपूत हॉस्टल स्थित हिलव्यू टेनिस अकैडमी आयोजित की जाएगी। 30 में तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबले होंगे।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान आयोजन समिति के खेल संयोजक विनीत लोहिया ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में 8 वर्ष की आयु से लेकर 60 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858 में जयंती के अवसर पर यह टेनिस प्रतियोगिता प्रारंभ की जा रही है इससे पूर्व राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा चुका है। दोनों प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों में शूटर को जयंती के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा मुख्य समारोह पृथ्वीराज स्मारक पर 2 जून को शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव राहुल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 8,10 ,12,14 एवं 16 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं के वर्ग रखे गए हैं। इसके अतिरिक्त सीनियर वर्ग में पुरुष एवं महिलाओं के मुकाबले होंगे। सभी मुकाबले प्रातः कालीन सत्र एवं सांयकालीन सत्र में आयोजित किए जाएंगे। अकादमी में फ्लड लाइट से युक्त मैदानों पर देर रात्रि तक भी मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अभी तक लगभग 50 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। प्रतियोगिता के सह प्रायोजक कर्नल पंकज नारायण एवं राज स्टोनेक्स किशनगढ़ होंगे ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह राजपूत हॉस्टल कुंदन नगर स्थित हिल व्यू स्कूल आफ टेनिस अकैडमी मैदान पर सोमवार 27 मई को प्रातः 7ः45 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान पुलिस से सेवानिवृत अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ होंगे। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रन्नोति प्राधिकरण के पूर्व सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी करेंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक एसओजी, मुकेश सैनी, अपर पुलिस अधीक्षक (एंटी करप्शन) भागचंद मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक (इंटेलिजेंस ब्यूरो) राजेश मीणा, आयोजन समिति सदस्य श्रीमती रेखा गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे। मैं0 राज स्टोनेक्स किशनगढ़ सह प्रायोजक होगें।
मुख्य कार्यक्रम में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, भारतीय इतिहास संकलन समिति, पृथ्वीराज चौहान ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र म.द.स. विश्वविद्यालय, भारत विकास परिषद मुख्य व समारोह समिति का सहयोग रहता है।