सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती के अवसर पर 1 जून को संगोष्ठी

सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती के अवसर पर 1 जून को संगोष्ठी
। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति एवं भारतीय इतिहास संकलन समिति के संयुक्त तत्वाधान में 1 जून को सांय 5 बजे नया बाजार स्थित राजकीय संग्रहालय में एक सगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
संकलन समिति के सचिव डा हरीश बेरी के अनुसार संगोष्ठी का विषय सम्राट पृथ्वीराज चौहान का राज्याभिषेक एवं तत्कालीन साम्राज्य रखा गया है।  महाविद्यालय के राजू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगोष्ठी के मुख्य वक्ता सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज बहरवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रो. अरविंद पारीक होंगे जबकि अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक खाजू लाल चौहान करेंगें।
संकलन समिति के सहसचिव जितेंद्र जोशी के अनुसार 1 जून को ही सांय 4 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान व अजमेर को जानो लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय संग्रालय, नया बाजार पर होगा। इस प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के विद्यार्थी एवं आम जन भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में 30 मिनट में 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल करने होंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर ही प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे एवं विजेताओं को 2 जून को पृथ्वीराज स्मारक पर होने वाले समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।