राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस कॉमर्स आर्ट्स का रिजल्ट जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट सोमवार दोपहर करीब सवा बारह बजे जारी हुआ। साइंस में 97.73, कॉमर्स में 98.95 और आर्ट्स में 96.88% स्टूडेंट पास हुए हैं। तीनों संकाय में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया- संभागीय आयुक्त (बोर्ड प्रशासक) महेश चन्द्र शर्मा ने परिणाम की घोषणा की। इस बार आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों का रिजल्ट एक साथ आया। इससे पहले कोरोना काल में तीनों विषयों का एक साथ रिजल्ट आया था। पिछले साल की तुलना में इस बार का रिजल्ट ज्यादा रहा है।

साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन तीनों संकाय (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के परिणाम में लड़कियां आगे रहीं। साइंस में लड़कों का परिणाम 97.08 और लड़कियों का 98.90 प्रतिशत रहा। इसी तरह कॉमर्स में छात्रों का परिणाम 98.66 प्रतिशत और छात्राओं का 99.51 प्रतिशत रहा। आर्ट्स में लड़कों का रिजल्ट 91.55 प्रतिशत और लड़कियों का 96.24 प्रतिशत रहा।

दूसरा मौका, जब एक साथ आया परिणाम

12वीं में तीनों विषयों को मिलाकर साढ़े 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट l पर देखे जा सकते हैं।  इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी हुआ। इसमें कुल 3671 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं।