भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा का 9 दिवसीय अभिरुचि शिविर सम्पन्न
भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा एवं आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुष्कर मार्ग अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अभिरुचि शिविर का समापन आज दिनांक 21 मई को शाला सभागार में किया गया ।
आज के मुख्य अतिथि डॉ सुरेश बबलानी, क्षेत्रीय सचिव, संस्कार भारती, ने अपने उद्बोधन में कला का शरीर व मन से किस प्रकार का सम्बन्ध है, उसके बारे में बताया । ढोलक की ताल पर बच्चों के द्वारा प्रदर्शन किया गया । आज के कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुलक्षणा जी पारीक,भारत विकास परिषद्, राज मध्य प्रांत की महिला सहभागिता एवं आत्मरक्षा प्रभारी ,ने अपने उद्बोधन में प्रबंधन एवं बुक रीडिंग पर जोर दिया। श्री योगेश गौड़, सचिव आदर्श विद्या निकेतन ने अभिरुचि शिविर की प्रशंसा की एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा आदर्श विद्या निकेतन जैसी संस्थाए समाज के योगदान से ही पल्लवित होती हैं एवं विकास करती हैं।
श्रीमती राजेश गाबा अभिरुचि शिविर प्रभारी एवं शाखा की महिला संयोजक ने शिविर का आलेख व विभिन्न संचालित कोर्सेज की जानकारी देते हुए बताया कि 138 अभ्यर्थियों ने,12 विधाओं में अपने रजिस्ट्रेशन करवाए एवं 13 अध्यापकों व प्रशिक्षकों के परिश्रम से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ भारत माता, मां सरस्वती एवं विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात मातृ वंदना एवं राष्ट्रगीत गाया गया । शाखा अध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल जी गोयल द्वारा सदन व मचांसीन अतिथियों का स्वागत किया गया। श्री सुरेश चंद्र गोयल ने मुख्य अतिथि डॉ सुरेश बबलानी जी का उपर्णा ओढ़ाकर सम्मान किया ।
आज के कार्यक्रम में तीन नृत्य प्रस्तुतियां अक्षरा ,तन्वी एवं मास्टर संस्कार ने दी । श्री ललित जी ने तबला एवं ढोलक के द्वारा बच्चों से लाइव डेमो करवाया।
विभिन्न कोर्सेज के ट्यूटर व प्रशिक्षको का उपर्णा ओढ़ाकर सम्मानन किया गया व मोमेंटों प्रदान किया गया अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
मुख्य शाखा की महिलाओं श्रीमती भारती कुमावत, शिमला बंसल, सविता अग्रवाल, प्रतिभा गोयल, आशा गोयल, शिल्पा शर्मा, माया चौहान ने कुकिंग एवं व्यंजन मेकिंग में सेवाएं दी।
व्यक्तित्व विकास कार्यशाला भी अभिरुचि शिविर का हिस्सा रही । श्री दिलीप पारिक, डॉ सुरेश गाबा एवं श्री राजकुमार गोयल ने विभिन्न टॉपिक कवर किये।
आज़ के कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेश गाबा ने किया। शाखा सचिव श्री राजकुमार जी गोयल ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भूपेंद्र जी उबाना, तकनीकी स्टाफ व सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
अन्त में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।