बारिश के बाद मौसम ने बदला रूप

राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश के बाद फिजाओं में ठंडक घुल गई है. सर्द हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है. राजधानी जयपुर में सुबह धुंध छाई हुई नजर आई. स्थानीय मौसमी परिस्थितियों के चलते प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर पलटी खाई है. गुरुवार शाम को राजधानी जयपुर में करीब आधा घंटे से अधिक समय तक तेज बारिश हुई. बारिश होने से सर्द हवाओं के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, टोंक समेत अन्य जगह बूंदाबांदी की संभावना जताई है. शुक्रवार सुबह पूरे जयपुर में धुंध छाई रही. झालाना, जगतपुरा, मानसरोवर, सांगानेर, न्यू सांगानेर रोड, सीकर रोड, दिल्ली रोड समेत अन्य जगह पर दृश्यता काफी कम रही. वाहन चालक लाइट जलाकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे. बीती रात को करीब आधा दर्जन शहरों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 34.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 29.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 30.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस और जोधपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस. फलौदी में 33.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 32 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 30.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 30.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 30.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 31.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 30.4 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 29.5 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 18.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 15.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 16.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 13.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 14 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 17.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 17.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 15.9 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 16.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 19.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 15.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 16.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 19.2 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 16.8 डिग्री सेल्सियस. बीकानेर में 17 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 12.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 14.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 13.7 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 17.8 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 17.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 13.6 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 17.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 20 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 17 डिग्री सेल्सियस, करौली में 15 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 16 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में 2 दिन पहले हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरावट हुई है. इससे चूरू, उदयपुर समेत अधिकांश शहरों में रात और दिन का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. बीती देर रात और आज सुबह कई शहरों में हल्का कोहरा और धुंध छाई रही. वहीं, हल्की ठंडी हवा चलने से ठंड में भी तेजी हो गई है. विभाग ने शनिवार से उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट होने और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. राजधानी जयपुर में हुई बारिश और हवा के साथ ही सर्दी से ठिठुरन बढ़ गई है. जयपुर के टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, विद्याधर नगर, सोडाला समेत कई जगह पर तेज बारिश हुई. शेखावाटी अंचल के साथ ही टोंक समेत अन्य जगहों पर भी बीते 2 दिन पहले तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई थी. वहीं बारिश से गेंहू, सरसों और चना की फसलों को सहारा मिलेगा. अंकुरित हो रही फसलों को भी जीवनदान मिलेगा. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों में बर्फबारी के चलते वहां ठंड की शुरुआत हो चुकी है. मैदानी इलाकों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा ही है.

बारिश के बाद मौसम ने बदला रूप