नाला बनाने के नाम पर गरीबो के मकान नहीं तोड़ने बाबत् माननीया जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
- अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण द्वारा देवनारायण मंदिर के पास ग्राम परबतपूरा में घनी आबादी जो की 60 से 100 वर्षो मय परिवार निवास कर रही है इन गरीब परिवारो के घरो को नाले की आड़ लेकर ध्वस्त करने से रोकने हेतु दक्षिण विधानसभा प्रत्याषी नेता प्रतिपक्ष डॉ. द्रोपदी कोली ने माननीया जिला कलेक्टर महोदया को ज्ञापन सौपा।
यह जानकारी देते हुए डॉ. द्रोपदी कोली ने बताया कि ग्राम परबतपुरा देवनारायण मंदिर के पास वार्ड 36 जिसमें 60 से 100 वर्षो से मकान निर्मित है जिसमे गरीब व निर्धन परिवार निवास कर रहे है। इन मकानो में बिजली, पानी के कनेक्षन दिये गये है व राज्य सरकार व नगर निगम के द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र में सुविधा हेतु पक्की सड़क, नालियॉं, रोड लाईट आदि की सुविधा है। परन्तु अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर के द्वारा खसरा नम्बर 151 जो कि नाला है इस नाले की आड़ में खसरा नं. 152 के आम गरीब परिवारों व राजनैतिक प्रभावषाली व्यक्तियों को अनुचित लाभ पहंुचाने की नियत से इन 60 से 100 वर्षो से निवास कर रहे गरीब परिवारों के मकान को उजाड़ने व ध्वस्त करने पर आमादा है। अजमेर विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना व अनुमति के इन गरीब परिवारों के मकानो को चिन्हित किया गया है व घर में घुसकर लाल रंग से तीर का निषान अंकित किया गया है और कहा गया है कि इन मकानो को तोड़ा जायेगा जबकि नाला अलग बना हुआ है जिससे समस्त क्षेत्र के गरीब परिवार सकते में है व परेषान है।
इसी के चलते आज नेता प्रतिपक्ष डॉ. द्रोपदी कोली द्वारा माननीया जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौप कर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा जबरन मकान तोड़ने की कार्यवाही को रद्द करने व इन गरीब परिवारो के मकान को ना तोड़ने हेतु निवेदन किया गया। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि अजमेर विकास प्राधिकरण को नाला बनाना है तो सेदरिया से नाला आ रहा है तो उस नाले को संेदरिया से बनाया जाये ना कि परबतपुरा से। जब नाला व सड़क बनानी ही है तो उसे सीधा बनाया जाये जबकि लोगो के मकान नाले से दूर है।
What's Your Reaction?