कोहरे की चपेट में उत्तर भारत

पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ ही मैदानी इलाकों में पारा गिरा है.उत्तर भारत के राज्यों में कोहरे की दस्तक और ठंड का आगमन हो गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के राज्यों के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह के समय कोहरे का भी साया देखने को मिल रहा है. दिल्ली में बीते कई दिन से न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. उध,र पहाड़ों पर भारी बर्फबारी जारी है. हिमाचल और कश्मीर बर्फ की सफेद चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं. दिल्ली के मौसम का हाल मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज, 15 नवंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त कोहरा और आसमान में धुंध देखने को मिल रही है. इसके अलावा AQI लेवल भी 300 के पार जा सकता है. , स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कर्नाटक में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है. दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप के आसपास के क्षेत्रों पर कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है. संबंधित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अभी भी बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर बने हुए चक्रवाती परिसंचरण से बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम तक फैली हुई है. पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है. प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है.

कोहरे की चपेट में उत्तर भारत