दसवीं बोर्ड परीक्षा हिंदी प्रश्न पत्र में गड़बड़ी का मामला आया सामने

अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा के हिंदी पेपर में बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूलों में पहुंचे कई प्रश्न-पत्र में क्रमांक अंकित नहीं है तो कई सेंटर पर पेपर भी मिसिंग पाए गए हैं।

इतना ही नहीं, कई प्रश्न पत्र सील पैक भी नहीं मिले। प्रश्न पत्र भी अलग-अलग सीरीज के थे। इससे पहले अंग्रेजी विषय की परीक्षा में भी प्रश्न पत्रों पर क्रमांक नहीं होने और पेपर खुले मिलने की बात सामने आई थी। पेपर मिसिंग और इन हालातों में पेपर लीक होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। प्रारंभिक पड़ताल में बोर्ड को पेपर सप्लाई करने वाली एजेंसी की लापरवाही सामने आई है। 10वीं का अब तक पहला पेपर अंग्रेजी और दूसरा पेपर हिंदी का हुआ है

बोर्ड में संभवतया ऐसा पहली बार हुआ है। जिन स्कूलों में ऐसा हुआ, उन्होंने बोर्ड प्रशासन को लिखित में भी सूचना दी है। हालांकि यह अलग बात है कि न तो किसी स्कूल में पेपर कम मिलने से परेशानी हुई और न ही पेपर लीक होने का कोई समाचार सामने आया। इसकी वजह है कि सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के अनुपात में पेपर ज्यादा दिए जाते है। वहीं बोर्ड प्रशासन को इसकी जानकारी है लेकिन परीक्षाओं के बीच जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से बचा जा रहा है। उनका मानना है कि कार्रवाई करने पर कई तरह की अफवाह फैलने से व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसे लेकर बोर्ड प्रशासन ने अभी चुप्पी साध रखी है।